मुंबई(शिब्ली रामपुरी) बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सलमान खान अपने पिता के सम्मान में मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में खड़े रहे जबकि बराबर में कुर्सी खाली थी लेकिन सलमान खान कुर्सी पर नहीं बैठे और अपने पिता के सम्मान में वह लगातार खड़े रहे वहीं से उन्होंने कुछ बातचीत भी की और जो सवाल उनसे किए गए उन सवालों का भी वह जवाब देते रहे.
सलमान खान के पिता सलीम खान और प्रसिद्ध गीतकार जावेद अख्तर के फिल्मी करियर और उनके जीवन पर प्राइम वीडियो ने अपनी नई ओरिजिनल डॉक्यूसीरीज़ एंग्री यंगमैन का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है. तीन पार्ट वाली यह सीरीज़ मशहूर लेखक जोड़ी सलीम खान और जावेद अख्तर, जिन्हें सलीम-जावेद के नाम से जाना जाता है के जीवन और करियर पर आधारित है. इस कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के बांद्रा स्थित होटल ताज में किया गया इस दौरान सलमान खान उनके भाई सोहेल खान और अरबाज खान की भी मौजूदगी रही. कार्यक्रम की शुरुआत से लेकर अंत तक सलमान खान अपने पिता सलीम खान के सम्मान में खड़े रहे जबकि बराबर में कुर्सी खाली थी लेकिन सलमान खान कुर्सी पर नहीं बैठे. सलमान खान की इस काबिले तारीफ बात को वहां पर बहुत लोगों ने महसूस किया और कुछ लोग तारीफ करते भी नज़र आए.