मुंबई:सात साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद सोनाक्षी और ज़हीर इक़बाल ने शादी कर अपनी जिंदगी की एक नई पारी का आगाज़ किया. सोनाक्षी सिन्हा की शादी की रस्में कई दिन पूर्व से ही शुरू हो गई थी और मीडिया में भी इसको लेकर काफी हलचल थी लगातार मीडिया इस शादी को काफी अहमियत दे रहा था और लगातार सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की वीडियो फोटो सामने आ रहे थे. सोनाक्षी सिन्हा की शादी में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार पहुंचे और उनको मुबारकबाद दी.सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अपने-अपने तरीके से सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी पर बधाई संदेश दिए.