घर में साफ सफाई का काम करने वाली एक नौकरानी अपने प्रेमी के महंगे शौक पूरे करने के लिए चोर बन गई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
यूपी के बहराइच में पुलिस ने घर में काम करने वाली एक बाई व उसके प्रेमी को चोरी के आरोप में जेल भेज दिया है. आरोपी महिला अपने प्रेमी के शौक पूरा करने के लिए जिस घर में झाड़ू पोंछा का काम करती थी, उसी घर में उसने लाखों की ज्वेलरी व नकदी पार कर दी. पुलिस ने महिला की तस्दीक पर प्रेमी के घर से चोरी के गहने भी बरामद किए हैं.
दरअसल, थाना कोतवाली नगर अंतर्गत काजीपुरा मोहल्ले की रहने वाली आरिवा पुत्री साबिर व उसके कथित प्रेमी अरुण सोनी की अजब प्रेम की गजब कहानी से हर कोई हैरत में है. अरुण की प्रेमिका आरिवा जो कि पास के ही घर में महज 800 रुपये महीने पर बतौर बाई घर में झाड़ू पोंछे का काम करती थी, उसने अपने प्रेमी के शौक पूरा करने के लिए घर की साफ सफाई करते-करते घर मालिक की पूरी तिजोरी ही साफ कर दी.