पटना :बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने नए रिश्ते का ऐलान कर दिया है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं हम लोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहें हैं. मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सब के बीच रख रहा हूं! आशा करता हूं आप लोग मेरी बात को समझेंगे.” हालांकि अब इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है. इससे पहले तेज प्रताप यादव की शादी 2018 में हुई थी. हालांकि कुछ महीने बाद पत्नी ऐश्वर्या और तेज प्रताप अलग हो गए थे. दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में है’