जितेंद्र साहनी जीत और अकबर अली भी हुए सम्मानित
मुंबई(दानिश खान) पत्रकारिता में उल्लेखनीय कार्य के लिए हिंद समर्थन की एडिटर और प्रसिद्ध संस्था सेवन सोल्जर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट उज़मा शकील खान को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई.
मुंबई के जुहू में शोबिज़ मीडिया के फिल्म निर्माता डॉक्टर कृष्णशु द्वारा समाजसेविका उज़मा शकील खान को यह अवार्ड दिया गया जो पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा बेहतरीन कार्यों के लिए था.
सम्मानित होने के उपरांत उज़मा शकील खान ने कहा कि मुझे जो यह सम्मान मिला है यह सिर्फ़ मेरा सम्मान नहीं बल्कि मुझसे जुड़े हुए उन सभी लोगों का सम्मान है कि जो मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. मैं इस सम्मान के लिए दिल से आभार व्यक्त करती हूं. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में यदि लगन से कार्य किया जाए तो इंसान को जरुर सफलता मिलती है और जब कहीं पर उसको उसके द्वारा किए गए कार्यों का फल पुरस्कार के रूप में मिलता है तो इससे कार्य करने वाले इंसान के अंदर एक अच्छी भावना और अच्छा जज्बा पैदा होता है.
कार्यक्रम में जितेंद्र साहनी जीत. समाजसेवी अकबर अली समेत कई और लोगों को भी अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.