मुंबई :आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कुछ मुद्दों को लेकर मुलाकात की और उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कुछ मुद्दों को लेकर बातचीत की है. उनके सामने हमने कई महत्वपूर्ण मुद्दे रखे हैं जिस पर बातचीत हुई.शिवसेना युबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के लिए जो काम किए हैं वह महत्वपूर्ण हैं उन्होंने वहां पर अच्छे काम किए हैं उनके काम से दिल्ली का विकास हुआ है और इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में सफलता मिलनी चाहिए.