भाजपा के सीनियर नेताओं में शुमार देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने और उनको लगातार मुबारकबाद दिए जाने का सिलसिला जारी है.देवेंद्र फडणवीस द्वारा सीएम पद की शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सीएम पद को लेकर भाजपा और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बीच कुछ तल्ख़ी का दौर भी जारी थी। हालांकि, शिवसेना के विधायकों के आग्रह के बाद एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली।
