मुंबई : शाहरुख खान का एक चाहने वाला जो करीब 95 दिन से उनके घर के बाहर बैठा हुआ था और उसने ठान ली थी कि जब तक शाहरुख खान से मुलाकात नहीं होगी वह अपने घर वापस झारखंड नहीं जाएगा और आखिरकार उसकी ये तमन्ना पूरी हो गई.
खबर आ रही है कि शाहरुख खान ने बंगले से बाहर आकर अपने उसे फ़ैन से मुलाकात की और अब उसके बाद वह युवक अपने घर लौट जाएगा शाहरुख खान का दीवाना यह युवक 95 दिन से उनके घर के बाहर ही डटा था.