यह मामला भोपाल से सामने आया है.मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. आज तक की खबर के मुताबिक
तलैया थाना प्रभारी सीबी राठौर ने बताया कि युवती भोपाल शहर के शाहजहांनाबाद इलाके की रहने वाली है. उसकी दोस्ती नरसिंहगढ़ के रहने वाले युवक से इंटाग्राम के ज़रिए हुई. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी और युवक ने युवती से शादी का वादा किया. दोनों ने फिर कमला पार्क इलाके में रूम किराये पर लिया और करीब एक साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे. इस दौरान दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध बने. युवती जब भी शादी की बात करती तो युवक बात को टाल देता था. आखिरकार युवक शादी से मुकर गया. यही नहीं, जब युवती की सगाई दूसरे युवक के साथ तय हो गई तो उसे भी युवक ने कॉल कर सगाई तुड़वा दी. इसके बाद युवक के खिलाफ युवती ने तलैया थाने आकर एफआईआर दर्ज करवाई.