एमआईएम के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी से एक टीवी चैनल के पत्रकार ने सवाल किया कि आप महाराष्ट्र में क्या महाविकास आघाडी का समर्थन करेंगे?
असदुद्दीन ओवैसी से पूछा गया कि अगर वह भाजपा को हराना चाहते हैं तो क्या वह विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) का समर्थन करेंगे? इसका जवाब में ओवैसी ने यही कहा कि बस भाजपा की सरकार न बने, जब नतीजे आ जाएंगे तब वह आकर बता देंगे. असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र की 14 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं.