दिल्ली : देश की सर्वोच्च अदालत ने जो निर्णय दिया है माना जा रहा है कि उससे उत्तर प्रदेश के मदरसा छात्रों को बड़ी राहत मिली है.सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने एक अहम फैसला सुनाते हुए यूपी मदरसा बोर्ड एक्ट 2004 को संवैधानिक करार दिया है। इस फैसले से उत्तर प्रदेश के लगभग 17 लाख मदरसा छात्रों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि इससे उनकी पढ़ाई और भविष्य को लेकर अनिश्चितता दूर हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के उस फैसले को पलट दिया है, जिसमें यूपी मदरसा बोर्ड की संवैधानिकता पर सवाल उठाए गए थे। हालांकि कुछ प्रावधानों को छोड़कर, एक्ट के बाकी हिस्से को वैध और संविधान के अनुसार माना गया है। अब यूपी के मदरसे पहले की तरह चलते रहेंगे और उन्हें कानूनी सुरक्षा भी मिलती रहेगी, जिससे इनकी संचालन प्रक्रिया में कोई रुकावट नहीं आएगी। माना जा रहा है कि ये फैसला यूपी के मदरसों में पढ़ने वाले लाखों छात्रों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है, जो अब अपनी पढ़ाई बेफिक्र होकर जारी रख सकेंगे।