पुलिस और प्रशासन पर भी एकतरफा कार्रवाई करने की बात कही
यूपी के बहराइच में हुई हिंसा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि जहां इतना बड़ा आयोजन हो रहा था, वहां पुलिस सिक्योरिटी क्यों नहीं थी. इतना ही नहीं सपा मुखिया ने पुलिस और प्रशासन पर भी एकतरफा कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस मिलकर वहां अन्याय कर रहा है.
सपा चीफ ने कहा कि बहराइच हिंसा प्रशासन और शासन का फेल्योर है. जो लोग जीरो टॉलरेंस की बात करते थे. इस बात को कभी नहीं बोलते थे कि हर आयोजन को शांतिपूर्ण करते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि दुर्गा पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन समारोह के इतने बड़े प्रोग्राम के लिए पुलिस सुरक्षा क्यों नहीं थी.
बहराइच में महाराजगंज इलाके में महानवमी के अवसर पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा हुई थी. इस दौरान अलग-अलग समुदाय के दो पक्ष भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में पत्थरबाजी और फायरिंग हुई. इस दौरान रामगोपाल मिश्रा नाम के एक युवक को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई. इसके बाद लोग लाठी-डंडा लेकर घरों से निकल आए और उन्होंने अस्पताल-दुकान और सड़कों पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. इस बढ़ते बवाल को रोकने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया.