मुंबई : मनसे के कई नेता मांग कर चुके हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में अमित ठाकरे को उतारा जाए। पार्टी नेताओं का कहना है कि भांडुप, माहिम और मागाठाणे विधानसभा उनके लिए उचित रहेगा, जहां से अमित आसानी से चुनाव जीत सकते हैं।इससे पहले सन 2019 के विधानसभा चुनाव में ठाकरे परिवार से आदित्य ठाकरे ने चुनाव लड़ा था। उस वक्त बीजेपी और संयुक्त शिवसेना ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा था। तब आदित्य को 88,962 वोट मिले थे जबकि संयुक्त एनसीपी के उम्मीदवार एडवोकेट (डॉ.) सुरेश माने को 21,780 वोट मिले थे। आदित्य ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी।बताया जाता है कि बैठक में अमित ठाकरे ने भी खुद चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है .