मुंबई:शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘नावडता महाराष्ट्र’ योजना शुरू कर दी है। पिछले दस सालों में सरकार ने महाराष्ट्र और मुंबई को नोच डाला है, लूट लिया है। लेकिन हर बजट में महाराष्ट्र को निराशा हाथ लगी। महाराष्ट्र को और कितना अन्याय सहना होगा? ये सवाल उद्धव ठाकरे ने पूछा। ठाकरे ने आगे कहा, जब तक दिल्ली की गैर-संवैधानिक सरकार बैठी रहेगी, तब तक अन्याय जारी रहेगा। महाराष्ट्र को गैर-संवैधानिक सरकार की कीमत चुकानी पड़ रही है। ठाकरे ने साफ शब्दों में बजट की आलोचना की।बजट में ओडिशा और बिहार के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं। लेकिन इसकी तुलना में महाराष्ट्र को कुछ नहीं मिला, बल्कि राज्य का जिक्र तक नहीं हुआ। इससे विरोधियों की ओर से नाराजगी के सुर बुलंद किए जा रहे हैं।