मुंबई : हिन्द समर्थन की एडिटर और प्रसिद्ध समाजसेविका एवं सेवन सोल्जर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट उज़मा शकील खान ने सबको फ्रेंडशिप डे की मुबारकबाद देते हुए कहा है कि आप खुश रहिए और दिल से दोस्ती निभाइए जिससे भी आप दोस्ती करते हैं दोस्ती का जो हक़ है वह अदा कीजिए.
उन्होंने कहा कि वैसे तो दोस्ती के लिए कोई एक दिन निर्धारित नहीं हो सकता आप जिससे दोस्ती करते हैं उससे आप रोजाना ही दोस्ती का जो कर्तव्य है उसे निभाइए और दोस्ती सिर्फ हाय हैलो कहने का नहीं बल्कि एक दूसरे के दुख सुख में काम आने का नाम ही दोस्ती है.