मुंबई:जब से बॉर्डर 2 का गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज हुआ है, तभी से सोशल मीडिया पर गाने में वरुण की एक्टिंग और एक्सप्रेशन्स को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स का कहना है कि वरुण ने बॉर्डर 2 में भी ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘जुड़वां-2’ जैसी एक्टिंग की है. वो अपने पुराने किरदारों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. बॉर्डर 2 में उनमें देशभक्ति का जज्बा और जोश नहीं दिख रहा, बल्कि उनकी एक्टिंग फनी लग रही है.
ट्रोलिंग के बीच वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने फैंस को उन्हें प्यार देने के लिए शुक्रिया अदा किया. वरुण ने कैप्शन में लिखा- मेजर होशियार सिंह दहिया. प्यार के लिए थैंक्यू.
यूजर ने वरुण के पोस्ट पर लिखा- भाई आपकी एक्टिंग पर लोग सवाल उठा रहे हैं. उसके लिए क्या कहोगे? इस पर वरुण ने बहुत ही धैर्य से जवाब दिया- इसी सवाल ने गाने को हिट करा दिया. सब एन्जॉय कर रहे हैं. रब दी महर. वरुण के इस जवाब की खूब तारीफ हो रही है. कई लोगों ने कहा कि वरुण ने जो जवाब दिया है प्रशंसनीय है.


