मुम्बई(हिन्द समर्थन ब्यूरो) बीएमसी के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी भी पूरी तैयारी के साथ उतरी है और चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों ने अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त होते हुए जनता की उम्मीद पर खरा उतरने की बात कही.
बसपा की उम्मीदवार स्वाति सूर्यकांत पेडनेकर और पूजा चौहान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलती है और बीएमसी चुनाव में बसपा को सभी वर्ग के लोगों का समर्थन प्राप्त है.
उन्होंने कहा कि चुनाव में जिस तरह से सर्वसमाज का सहयोग और आशीर्वाद उनको मिल रहा है उससे यह उम्मीद जगी है कि वह चुनावी मैदान में कामयाब होने जा रही हैं. बसपा की दोनों उम्मीदवारों ने क्षेत्र में जाकर जनसम्पर्क किया और जनता की उम्मीद पर खरा उतरने की बात कही.


