ये मामला बेंगलुरु में सामने आया था.घटना पर विवाद के बाद बिहार की महिला और उसके पति ने ऑटो ड्राइवर के पैर पकड़कर माफी मांगी. कपल ने कहा, ‘हम सभी Kannadigas से माफी मांगते हैं. हम ऑटो ड्राइवरों का सम्मान करते हैं, हमें बेंगलुरु और यहां के माहौल से प्यार है.” महिला ने ये भी कहा कि वे प्रेग्नेंट है और जब ये हादसा हुआ तो वो डर गई थी कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए.