संभल हिंसा पर बयान देते हुए बर्क ने कहा कि यह घटना सुकून को आग लगाने वाली है। हमारे लोगों की हत्या हुई और हमारे खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया गया। बिजली चोरी पर उन्होंने कहा कि कल के दिन पुलिस का डंडा गायब हो जाएगा, तो मुझे जिम्मेदार बताया जाएगा।समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद जिया उर रहमान बर्क 37 दिन बाद अपने गृह जिले संभल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरा घर सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि पूरा संभल मेरा घर है और मैं अपने घर आया हूं।जिया उर रहमान बर्क 22 नवंबर को संभल में जामा मस्जिद पर नमाज अदा करने पहुंचे थे, लेकिन इसके बाद 24 नवंबर को संभल में हिंसा भड़क उठी। 25 नवंबर से संसद की शीतकालीन सत्र था, तो कहा गया कि हिंसा वाले दिन बर्क संभल में नहीं थे, बल्कि वो संसद सत्र में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आ गए थे। उसके बाद पहली बार बर्क संभल पहुंचे।