मुंबई(शिब्ली रामपुरी) बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर और लेखक जहांगीर खान ने कहा कि जिस तरह से अभिभावक बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक करते हैं और उनको शिक्षित बनाने का हर संभव प्रयास किया जाता है ऐसे ही बच्चों को अन्य क्षेत्रों में भी सफल बनाने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है. क्योंकि जीवन में जितनी शिक्षा की अहमियत है उतनी अन्य क्षेत्रों में भी बच्चों को दक्षता हासिल होनी चाहिए.
कोरियाई कॉम्बैट अकादमी द्वारा कॉस्मोपॉलिटन स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में एक्टर जहांगीर खान और ग्रैंड मास्टर परवेज़ खान द्वारा छात्र-छात्राओं को नए ब्लैक बेल्ट देकर सम्मानित किया गया एवं उनको मेडल भी दिए गए. इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि यहां पर सिर्फ छात्र-छात्राओं को ही ब्लैक बेल्ट देकर सम्मानित नहीं किया गया बल्कि यहां पर उनके अभिभावकों का भी सम्मान किया गया जिस पर सभी ने कार्यक्रम आयोजकों का आभार व्यक्त किया ग्रैंड मास्टर परवेज़ खान की खुले दिल से प्रशंसा की.
इस दौरान ग्रैंडमास्टर परवेज़ खान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो ब्लैक बेल्ट आपको मिल रही है आप उसकी अहमियत को जीवन में कभी भी कम मत समझना और मेरी इस बात को आप हमेशा याद रखना कि यह उपलब्धि जीवन भर आपके काम आएगी. उन्होंने भी शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में बच्चों को सफल बनाए जाने की दिशा में अभिभावकों से हर संभव ध्यान देने की विशेष अपील की. कार्यक्रम में कई छात्र-छात्राओं को ब्लैक बेल्ट और मेडल देकर सम्मानित किया और उनके साथ आए उनके अभिभावकों को भी मंच पर बुलाकर सम्मान से नवाज़ा गया.