मुंबई(शिब्ली रामपुरी) महाराष्ट्र में जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में शिंदे सरकार का यह फैसला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले शिंदे सरकार ने गाय को राज्यमाता का दर्जा दिया है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि देसी गाय हमारे किसानों के लिए एक वरदान है, इसलिए हमने इन्हें यह दर्जा (राज्य माता) देने का निर्णय लिया है. हमने देसी गोमाता के परि पोषण और चारे के लिए मदद करने का निर्णय लिया है.
सोमवार को कैबिनेट बैठक में सरकार ने ये फैसला लिया है. चुनाव से पहले शिंदे सरकार का ये बड़ा निर्णय माना जा रहा है. इसी साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी ओर से तैयारी आरंभ कर दी हैं.