मुंबई(शिब्ली रामपुरी) लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र पहुंचे जहां पर उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की और इस दौरान कई पत्रकारों ने उनसे काफी तीखे सवाल किए जिनका बहुत बेबाकी से असदुद्दीन ओवैसी ने जवाब दिया.
एमआईएम के चीफ़ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि देखिए सच्चा या पक्का या फिर झूठा यह आप और मैं तय करने वाले नहीं है सबसे पहले सच्चा इंसान होना पड़ेगा तभी आप सच्चे और अच्छे हिंदू या मुसलमान साबित हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए जो भी कानून का उल्लंघन करे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए लेकिन यदि आप अपनी मनमर्जी से किसी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे और कहीं पर नरमी बरतेंगे तो इसे किसी भी तरह से इंसाफ का पैमाना नहीं कहा जा सकता.