उमरा के सफ़र पर जाने से पूर्व हाफ़िज़ समीउल्लाह क़ादरी को दी गई मुबारकबाद
मुंबई के गोवंडी में आयोजित कार्यक्रम में मुल्क की ख़ुशहाली के लिए मांगी गई दुआ
मुंबई(शिब्ली रामपुरी) ईद मिलादुन्नबी के मौके पर और हाफ़िज़ समीउल्लाह क़ादरी के उमरा के सफ़र पर जाने की खुशी में मुंबई के गोवंडी स्थित खानकाह रिज़विया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हाफ़िज़ समीउल्लाह क़ादरी को उमरा के सफ़र पर जाने पर मुबारकबाद देते हुए उनकी गुलपोशी की गई.
कार्यक्रम की निजामत करते हुए क़ारी मोहम्मद हारुन रिज़वी और वरिष्ठ समाजसेवी अकबर अली ने कहा कि वह इंसान खुशनसीब है जो उमरा और हज के सफर पर जाता है क्योंकि ऐसा मुकद्दर सबका बुलंद नहीं होता. हज और उमरा की पवित्र यात्रा पर वही लोग जाते हैं कि जिसको परवरदिगार की इनायतों से नवाज़ा जाता है जिन पर उसकी रहमत बरसती हैं.
इस दौरान नाते शरीफ पेश करते हुए पैगंबरे इस्लाम की शिक्षाओं पर अमल करने की अपील की गई. कार्यक्रम के अंत में देश की तरक्की खुशहाली और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की गई.इस मौक़े पर डॉक्टर सदरुद्दीन खान. मोहम्मद सलमान. मोहम्मद अनीस. क़यामुद्दीन .अली अहमद.नूरुल इरफ़ान.शादाब आलम. शाहरुख़ खान. वकील अहमद. इस्हाक़ शेख. शकील अहमद आदि मुख्य तौर पर मौजूद रहे.