मुंबई : महाराष्ट्र में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र पहुंचे जहां पर उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार फिर से महायुति की सरकार सत्ता में वापसी करेगी.
पुणे में हुए बीजेपी के महाराष्ट्र अधिवेशन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि शरद पवार देश में करप्शन के किंगपिन हैं. उन्होंने हमारे देश में भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया है.
वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि “कांग्रेस कभी गरीब का कल्याण नहीं कर सकती. सिर्फ बीजेपी ही जनहित और गरीब का कल्याण कर सकती है. कांग्रेस दलित, आदिवासी और गरीब लोगों के उत्थान के लिए काम करने जैसी अफ़वाहें फैलाने में व्यस्त है, लेकिन हम पूछते हैं कि इतने सालों तक जब वे सत्ता में थे, तो उन्हें किसने दलित, आदिवासी और गरीबों के लिए काम करने से रोका था.”
अमित शाह ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार जीत हासिल कर केंद्र में हैट्रिक पूरी की है, जबकि महाराष्ट्र भाजपा भी भारी अंतर से विधानसभा चुनाव जीतेगी. 2014, 2019 के बाद 2024 में राज्य में अपनी हैट्रिक पूरी करेगी. भाजपा के नेतृत्व में महायुति सरकार सत्ता में वापस आएगी. मेरे शब्दों पर ध्यान दें और जो मैं कह रहा हूं उस पर ध्यान दें. हमने सत्ता के लिए दूसरों की तरह अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.