लखनऊ :रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने ये फैसला ज्यादा सोच-समझकर नहीं लिया. वो बोले, ‘कहां-कहां नाम लिखें, क्या अब कुर्ते पर भी नाम लिखना शुरू कर दें ताकि ये तय हो कि हाथ मिलाना है या लगे लगाना है.’ ये फैसला ज्यादा समझदारी भरा नहीं और हर मुद्दे को धर्म से जोड़ना ठीक नहीं है. समय है कि सरकार ये फैसला वापस ले.
योगी सरकार के कांवड़ रूट पर दुकानदारों के नामों को लिखने वाले आदेश पर अब एनडीए को अपने सहयोगी दलों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जेडीयू नेता केसी त्यागी के विरोध के बाद अब केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी भी लगातार इस मुद्दे पर योगी सरकार को घेर रहे हैं.