सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस के कार्यक्रम में जाने एमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा आरएसएस के कार्यक्रमों में सरकारी कर्मचारियों के जाने के फैसले पर ऐतराज़ जताया गया है.
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की गतिविधियों में सरकारी कर्मचारियों के भाग लेने पर लगे 58 साल पुराने ‘‘प्रतिबंध’’ को हटा लिया है. अब सरकारी कर्मी RSS की गतिविधियों में शामिल हो सकेंगे.आदेश में कहा गया है, “उपर्युक्त निर्देशों की समीक्षा की गई है और यह निर्णय लिया गया है कि 30 नवंबर 1966, 25 जुलाई 1970 और 28 अक्टूबर 1980 के संबंधित कार्यालय ज्ञापनों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उल्लेख हटा दिया जाए”