शायरा को मुशायरे में आने से रोका-नहीं होगी शिरकत
उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज रात्रि (20 जुलाई)को एक ऑल इंडिया मुशायरा आयोजित होगा जिसमें देश के नामचीन शायर शिरकत करेंगे इन्हीं में मशहूर शायरा शबीना आदि का नाम भी शामिल था लेकिन अब उनको वहां पर शिरकत करने से इनकार कर दिया गया है. शबीना अदीब पर आरोप है कि उन्होंने करीब 15 साल पहले एक नज़्म सरकार के खिलाफ मुशायरे में पढ़ी थी जो काफी फेमस भी हुई थी इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने शबीना अदीब के नौचंदी मेले में आयोजित होने वाले मुशायरे में शिरकत करने पर ऐतराज जताया और फिर उनके शिरकत करने के कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि शायरा शबीना अदीब को मुशायरे में आने से मना कर दिया गया है. इस मामले पर कुछ लोगों का कहना है कि शायर तो हमेशा अपने दिल की बात करता है और जो माहौल होता है वह उसी के मुताबिक शायरी करता है इसमें वह पॉलिटिक्स से लेकर राजनेताओं पर भी कटाक्ष करता है तो ऐसे में शबीना अदीब को मुशायरे में आने से रोकना सही नहीं कहा जा सकता. फिलहाल तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक शबीना अदीब को मुशायरे में आने से रोक दिया गया है और वह इस मुशायरे में शिरकत नहीं कर सकेंगी.