लखनऊ :यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने होली पर्व की सबको बधाई दी है.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने होली के पर्व पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी वर्गो एवं समुदायों के बीच भाईचारा और मेल-मिलाप हो, यही इस पर्व का पवित्र संदेश है।
पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज को तोड़ने वाली ताकतों को अलग-थलग करने के साथ सामाजिक सद्भाव और परस्पर विश्वास तथा एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना को मजबूत करने का भी आज संकल्प लेना होगा।


