यूपी के बिजनौर के धामपुर में मुस्लिम परिवार दानिश और उसकी माँ, बहन को जबरन पकड़ रंग से नहलाने वाले अनिरुद्ध व उसके तीन नाबालिग़ साथियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सभी के विरुद्ध 6 धाराओं में दर्ज हुआ केस पुलिस ने CCTV फुटेज अपने कब्ज़े में लेते हुए शिनाख्त कर महिलाओं के साथ छेड़खानी और जबरन रंग डालने के मामलें में 4 को गिरफ्तार किया!

23 मार्च को दानिश पुत्र सत्तार अपनी माँ व बहन के साथ रोज़े की हालत में दवाई के लिए डॉक्टर के पास जा रहे थे तभी धर्म का चौला ओढे हुए गुंडों ने उन्हें जबरन रोका और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए उन्हें रंग से नहला दिया था, दानिश की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुक़दमा!


