अपने बयानों के लिए चर्चित बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को भाजपा ने इस बार चुनावी मैदान में किस्मत आजमाने का मौका दिया है.बीजेपी ने उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम भी सामने आए हैं और लिहाजा उन नामों की अब चर्चा शुरू हो गई है। इस लिस्ट में दो नामों पर सबकी नजर गई। पहला है बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और दूसरा ‘भगवान राम’ के किरदार से मशहूर हुए अभिनेता अरुण गोविल। बीजेपी ने कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट दिया तो वहीं अरुण गोविल को उत्तर प्रदेश के मेरठ से लोकसभा चुनाव लड़ाया है।


