-
-
दिल्ली :देश के मशहूर पत्रकार जफर आग़ा का इंतकाल हो गया.नेशनल हेराल्ड के एडिटर इन चीफ जफर आगा का शुक्रवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. 70 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. कुछ समय से वो बीमार चल चल रहे थे. साल 1979 में लिंक मैगज़ीन के साथ एक पत्रकार के तौर पर उन्होंने अपना करियर शुरू किया था. शुक्रवार की सुबह दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में उन्होंने आख़िरी सांस ली. जफर आगा की आखिरी रसूमात शुक्रवार को अदा की जाएंगी. उनके पार्थिव शरीर को शाम को हौज रानी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा.
-

