लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि केजरीवाल के समर्थन में वही लोग आवाज उठा रहे हैं कि जो या तो भ्रष्टाचार के आरोपी हैं या फिर वह जमानत पर हैं.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने लिखा कि ED द्वारा गिरफ़्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल के समर्थन में वही नेता खड़े हैं जो भ्रष्टाचार के आरोपी हैं या ज़मानत पर हैं,अथवा कोई बड़ा घोटाला किए हैं,जिसके उजागर होने पर यही हश्र उनका भी होगा,इसी डर के कारण एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं!