- दिल्ली पुलिस ने 20 रुपए के नकली सिक्के बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। 2 आरोपी सर्वेश यादव और आकाश राठौर गिरफ्तार हैं। आकाश ने यूट्यूब पर वीडियो देख आइडिया लिया और शाहदरा में फैक्ट्री खोल ली। ये गैंग अब तक 20 लाख कीमत के नकली कॉइन मार्केट में खपा चुका था।
स्पेशल सेल ने मास्टरमाइंड ईस्ट रोहताश नगर निवासी आकाश राठौर (27) और मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी सर्वेश यादव (24) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे एक लाख 70 हजार रुपये वैल्यू के नकली सिक्के बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि ये मार्केट में अब तक करीब 20 लाख रुपये वैल्यू के एक लाख सिक्के खपा चुके हैं।


