लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष भाजपा समेत कई पार्टियों के पदाधिकारीयों ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की जिनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया.समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में डॉ0 राममनोहर लोहिया सभागार में अपने समर्थकों के साथ आए विभिन्न दलों के नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। एमआईएम के पूर्व प्रत्याशी डॉ0 सुनील दिवाकर और भाजपा छोड़कर डॉ0 रंग लाल दिवाकर तिर्वा, डॉ0 बीएल वर्मा, गौरव शाक्य, राम शंकर लोधी, तोषी कुशवाहा, अवनीश पटेल, पंकज राजपूत, हाजी फैजान आदि समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
