सलमान अज़हरी के वकील ने मांग की थी कि उनको मोड़ासा की बजाय साबरमती जेल में रखा जाए. वकील ने कोर्ट में कहा था कि मोड़ासा में सलमान अज़हरी की जान को खतरा है. इसलिए कोर्ट ने सलमान अज़हरी को मोड़ासा की बजाय साबरमती जेल भेज दिया है.भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मौलाना मुफ्ती सलमान अज़हरी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में मोडासा कोर्ट उनकी जमानत अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई करेगी


