मुंबई:समाजवादी पार्टी के बीएमसी चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन पर प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी की प्रतिक्रिया आई है. अबू आजमी ने एक बार फिर चुनाव में घपले और भ्रष्टाचार किए जाने का दावा किया है. उनका कहना है कि सत्तारूढ़ दलों के पास सरकार है, पैसा है. चुनाव लड़ने वाले लोग आमतौर पर करप्शन के जरिए गुपचुप तरीके से पैसा बांटते हैं.अबू आजमी ने यह भी दावा किया, “महाराष्ट्र सराकर खुलेआम पैसे बांट रही है. चुनाव आते ही पैसे खुफिया तरीके से बंटने लगते हैं. अब आम आदमी के लिए चुनाव जीतना बहुत मुश्किल हो गया है.”
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए अबू आजमी ने कहा, “इन चुनावों में बीजेपी ही तय करेगी कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा. बीजेपी का प्रभाव पूरे देश में बढ़ रहा है. धर्मनिरपेक्ष ताकतें एकजुट नहीं हैं और वोट बंट रहे हैं.


