ये घटना चीन से सामने आई है जहां पर एक शख्स को उसके पालतू सांप ने ही डस लिया.
चीन में एक शख्स को सांप पालने का शौक था. वह अपने पालतू जहरीले सांप को अपने हाथों से खाना खिलाता था. खाना खिलाने के दौरान शख्स को सांप ने काट लिया. सांप के जहर से वह व्यक्ति संक्रमित हो गया. इससे उसकी खून के थक्के जमने की क्षमता गंभीर रूप से कम हो गई.


