नव वर्ष के पहले दिन ही देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) ने ग्राहकों को झटका दिया है. कंपनी ने 1 जनवरी, 2026 से अपने सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. हुंडई के अनुसार, वाहनों के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले कीमती धातुओं और कच्चे माल की बढ़ती लागत के कारण यह फैसला लेना पड़ा है. हालांकि कंपनी ने मॉडलों के आधार पर अलग-अलग कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन बढ़ी हुई दरें आज से ही प्रभावी हो गई हैं.
हुंडई ने रेगुलटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में औसतन 0.6 प्रतिशत की ‘वेटेड एवरेज’ बढ़ोतरी की है. यह प्राइज हाइक भले ही प्रतिशत में कम लगे, लेकिन लाखों की गाड़ियों पर यह एक बड़ा अंतर पैदा कर देती है. कंपनी का कहना है कि लगातार बढ़ रहे इनफ्लेशनके दबाव और मैन्युफैक्चरिंग खर्चों को बैलेंस करने के लिए कीमतों में यह मामूली अपडेट करना जरूरी हो गया था.
हुंडई ने रेगुलटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में औसतन 0.6 प्रतिशत की ‘वेटेड एवरेज’ बढ़ोतरी की है. यह प्राइज हाइक भले ही प्रतिशत में कम लगे, लेकिन लाखों की गाड़ियों पर यह एक बड़ा अंतर पैदा कर देती है. कंपनी का कहना है कि लगातार बढ़ रहे इनफ्लेशनके दबाव और मैन्युफैक्चरिंग खर्चों को बैलेंस करने के लिए कीमतों में यह मामूली अपडेट करना जरूरी हो गया था.


