सर्दी से बचाव के लिए कोयले की अंगीठी जलाई थी जिसकी वजह से दम घुटने से उनकी मौत होना बताया जा रहा है.
कुरुक्षेत्र: शहर के एक निजी होटल में मंगलवार को दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई. सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले थे और होटल में पेंट का काम करने आए थे
जानकारी के अनुसार, मजदूरों ने ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में कोयले की अंगीठी जलाई थी. सुबह सफाई कर्मचारी ने कमरे में कोई हलचल न देखकर मैनेजर को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया.


