द ग्रेट खली एक बार फिर से वापसी करने जा रहे हैं.भारतीय रेसलिंग सुपरस्टार द ग्रेट खली एक बार फिर रिंग में वापसी करने जा रहे हैं, करीब आठ साल के लंबे ब्रेक के बाद खली जनवरी 2026 में फैंस के सामने बेखौफ अंदाज़ में उतरते दिखेंगे, उनकी रेसलिंग अकादमी CWE ने सोशल मीडिया पर खली की रिटर्न फाइट का आधिकारिक ऐलान किया है.


