ये मामला गोरखपुर से सामने आया है.यूपी के गोरखपुर में एक दुल्हन सुहागरात के दिन भड़क गई. उसने शादी के अगले ही दिन अपने पति पर ‘शारीरिक अक्षमता’ का आरोप लगा दिया. दुल्हन ने अब तलाक की मांग की है.
मामला तब सुर्खियों में आया जब दुल्हन के पिता ने थाने पर लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया कि दूल्हे ने सुहागरात पर ये स्वीकारा है कि वो शारीरिक रूप से सक्षम नहीं है और धोखा देकर यह शादी की गई है.


