कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी पर पार्टी के खिलाफ बयानबाजी भरी पड़ी है.
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने यह कार्रवाई की है। यह निलंबन डॉ. सिद्धू द्वारा हाल ही में दिए गए विवादास्पद बयानों के बाद आया है। बता दें कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने शनिवार को यह दावा करके विवाद खड़ा कर दिया था कि ‘जो 500 करोड़ रुपये का सूटकेस देता है, वही मुख्यमंत्री बनता है।


