मुंबई(शिबली रामपुरी)इंडियन सिंगर्स एंड म्यूजिशियन राइट्स एसोसिएशन (इसामरा) की ओर से एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन मुंबई में किया गया जिसमें बताया गया कि यह संस्था संगीतकारों और सिंगर्स के हितों के लिए लगातार काम कर रही है और उनको उनका हक मिले हमारी तरफ से यही कोशिश की जा रही है और यह बड़ी खुशी की बात है कि जो लोग हमारी संस्था से जुड़े हैं और हमने उनके लिए आवाज उठाई है तो उनको उनका हक भी मिल रहा है. इसामरा की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय टंडन. अनूप जलोटा .जसपिंदर नरूला. शाहिद रफी. सोनू निगम की मुख्य तौर पर मौजूदगी रही.


