Breaking
Thu. Jan 22nd, 2026
Spread the love

मुंबई(हिन्द समर्थन ब्यूरो)विपुल अमृतलाल शाह एक ऐसे फिल्ममेकर हैं जिन्होंने दर्शकों को कई जबरदस्त एंटरटेनिंग फिल्में दी हैं। इनमें से उनकी 2011 की एक्शन थ्रिलर फोर्स एक खास जगह रखती है। यह फिल्म एकदम अलग अंदाज़ में आई थी, जिसमें एक्शन, इमोशन और इंटेंसिटी का परफेक्ट तड़का था। ऐसे में, अब जब इस फिल्म को 14 साल पूरे हो गए हैं, तो ये मानना पड़ेगा कि इसका असर आज भी उतना ही है।

विपुल अमृतलाल शाह के प्रोडक्शन और निशिकांत कामत के निर्देशन में बनी फोर्स में जॉन अब्राहम, विद्युत जामवाल और जेनेलिया डिसूज़ा जैसे दमदार कलाकार नज़र आए। यह सच में एक अलग किस्म की एक्शन एंटरटेनर थी। फिल्म में जहां जॉन और जेनेलिया की खूबसूरत रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली, वहीं जॉन और विद्युत के बीच के एक्शन सीक्वेंस ने रोंगटे खड़े कर दिए। इस फिल्म को देशभर के दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और इस तरह से यह फोर्स फिल्म सीरीज का पहला इंस्टॉलमेंट बन गई।

फोर्स के शानदार 14 साल पूरे होने पर मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा –

“फोर्स के 14 साल पूरे! 🔥
एक ऐसी फिल्म जो एक्शन, जोश और इमोशन का परफेक्ट संगम है और आज भी दिलों को छूती है।

इसी बीच, विपुल अमृतलाल शाह अपनी आने वाली डायरेक्टोरियल फिल्म ‘हिसाब’ की तैयारी में जुटे हैं। यह एक हाइस्ट थ्रिलर है, जिसमें जायदीप अहलावत और शेफाली शाह अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को सनशाइन पिक्चर्स और जियो स्टूडियोज मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। बता दें कि ‘हिसाब’ 2025 के दूसरे हिस्से में रिलीज होने की उम्मीद।

Print Friendly, PDF & Email

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *