पटना :तेजस्वी यादव द्वारा 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने पर गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव 243 लड़ लें, कांग्रेस 500 पर लड़ लें, एनडीए को इससे कोई लेना-देना नहीं है। एनडीए की सरकार बनेगी, एनडीए 243 सीट पर चुनाव लड़ेगी, नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी और यह चट्टानी एकता के साथ लड़ेगी।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने स्वामी रामभद्राचार्य के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को संस्कृति, शास्त्र और शस्त्र के साथ जागना होगा। उन्होंने ममता बनर्जी की तुलना सोहराब वर्दी से की। इसके साथ सीमांचल में पीएफआई के आतंकी की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि मुस्लिम आतंकवाद रूप बदलकर काम कर रहा है, लेकिन वह बच नहीं पाएंगे। वहीं तेजस्वी यादव के द्वारा 243 सीटों पर लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि कोई कितना भी सीट लड़े एनडीए को मतलब नहीं। एनडीए एकजुट है और 243 सीट पर नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।


