घटना के समय आरोपी के घर में दोनों बेटे-बेटी मृतक मां के साथ थे। सास ने अपनी बहू को बचाने की कोशिश की, लेकिन कलीमुल्लाह ने अपनी मां की बात नहीं सुनी।बिहार के मुजफ्फरपुर से रूह कपा देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने लाठी से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति ने बच्चों के सामने ही डंडे से पीट-पीट कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान बच्चे बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे, रोते रहे लेकिन आरोपी पति मौते होने के बाद भी पत्नी पर डंडे बरसाता रहा। इस बीच कुछ तमाशबीनों ने पूरी घटना कैमरे में कैद कर ली, लेकिन किसी ने भी आरोपी को रोकने की कोशिश नहीं की।