यूपी में मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत की कार नीलगाय से टकरा गई। ये टक्कर इतनी भीषण थी कि कार आगे से पूरी तरह टूट गई। हालांकि हादसे में किसान नेता राकेश टिकैत बाल-बाल बच गए। इस एक्सीडेंट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार के सभी 8 एयरबैग मौके पर खुल गए। इसी वजह से राकेश टिकैत की जान भी बच गई।
राकेश टिकैत हादसे के बाद अपने घर पहुंचे। हादसे पर राकेश टिकैत ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि कार में सफर करने के दौरान सीट बेल्ट जरूर लगाएं। ये हादसा उस वक्त हुआ, जब टिकैत सिसौली से मुजफ्फरनगर आवास आ रहे थे। ये हादसा मुजफ्फरनगर शामली मार्ग पर हुआ।यूपी के मुजफ्फरनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां किसान नेता राकेश टिकैत की कार का एक्सीडेंट हो गया है। हालांकि ये गनीमत रही कि किसी जनहानि की खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि राकेश टिकैत भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं।