मुंबई से प्रकाशित लोकप्रिय समाचार पत्र हिंद समर्थन की एडिटर और सेवन सोल्जर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट उजमा शकील खान ने होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि पर्व कोई भी हो कोई भी त्यौहार हो हम सबके दिल में आपसी एकता की भावना हमेशा जागृत रहनी चाहिए और हमारा यही प्रयास होना चाहिए कि किसी भी तरह से अमन और शांति को कोई नुकसान न पहुंचे.
उज़मा शकील खान ने कहा कि हम सभी का ये कर्तव्य है कि हम अपनी भारतीय संस्कृति पर ध्यान दें और दूसरों को भी जागरूक करें.