दिल्ली :मुख्यमंत्री तो अभी तय नहीं हुआ है लेकिन यह तय है कि रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण भव्य होगा। नई सरकार के शपथग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा केंद्र सरकार के कई कैबिनेट मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, NDA के सहयोगी दलों के नेता, बड़े-बड़े साधु संत और उद्योगपति भी शामिल होंगे। दिल्ली बीजेपी के 30 हजार कार्यकर्ताओं को भी शपथग्रहण समारोह में बुलाया गया है।रामलीला मैदान में दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। शपथग्रहण समारोह 20 फरवरी को सुबह 11 बजे होना तय हुआ है। शपथ ग्रहण की तारीख और समय भले ही तय हो चुका है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला बुधवार की शाम को होगा। बता दें कि बुधवार की शाम 6 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाई जाएगी।