यूपी के आगरा से ये घटना सामने आई है .सास-ससुर ने बहू को इस कदर पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। बहू की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने ससुर को ठंडी चाय दे दी। इस बात पर सास भड़क गई और बहू को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान ससुर ने बचाने की जगह बहू के मुंह में मुक्का मार दिया, जिससे वो बेहोश हो गई। उसके मुंह से खून बहने लगा। ये दृश्य देख सास-ससुर मौके से भाग निकले। अर्जुन नगर निवासी अंजली यादव ने केस दर्ज कराया। आरोप लगाया कि वह अपनी सास विमला को कमरे में दोपहर की चाय देने गई थीं। सास ने चाय को ठंडी बताकर उनकी चप्पलों से पिटाई की। शोर सुनकर ससुर राजवीर भी कमरे में आ गए। दोनों ने मिलकर पीटा। ससुर ने उसके मुंह पर घूंसा मार दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। होश में आई तो सास-ससुर नहीं दिखे, जिसके बाद पीड़िता ने मायके वालों को सूचना दी। बेटी के साथ ही मारपीट की सूचना पर उसके घरवाले पहुंच गए। बेटी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी। शाहगंज थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी सास-ससुर फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।